जमुई, अक्टूबर 27 -- सोनो, निज संवाददाता नेम निष्ठा व स्वक्षता का प्रतीक सूर्योपासना का महापर्व छठ का चारदिवासिय अनुष्ठान शनिवार को नहाया खाया के साथ शुरू हो गया। रविवार को खरना सोमवार को भगवान भाष्कर को संध्या अर्ध्य व मंगलवार को उदयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ इस महापर्व का समापन होगा। छठ व्रतियों व श्रद्धलु भक्तों को छठ घाटों तक सुगम यात्रा को लेकर घाटों व घटों तक पहुंचने बाले मार्गों की साफ सफाई को लेकर प्रत्येक गांव मुहल्लों में लोग उत्साह के साथ लगें। छठ घाटों व मार्गों के साफ सफाई में जहां पंचायत प्रतिनिधि बढचढ हिस्सा ले रहे है वहीं समाजसेवियों द्वारा भी अपनी कर्तव्य का निर्वहन करते देखे गये है। बटिया बाजार के व्यवसायी व समाजसेवी लल्लू बरनवाल व उनके टीम द्वारा विगत एक दशक से ज्यादा समय से छठ के मौके पर बटिया अवस्थित छठ घाटों की साफ सफ...