बाराबंकी, सितम्बर 20 -- देवा शरीफ। टेराकला गांव के ग्रामीण पिछले कई दिनों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे थे। जिसे देखते हुए ग्रामीण और समाजसेवी की अगुवाई में नाला खोदवा कर पाइल डालकर जलभराव की समस्या समाप्त की गई। इससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।देवा विकासखंड के ग्राम पंचायत टेराकला गांव निवासी अमित मौर्या, सुनील जयसवाल, संजीव, नरेंद्र आदि ग्रामीणों के सहयोग से समाजसेवी दीपक सोनी ने जलभराव के स्थान पर नाला खुदवा कर पाइप डलवा दिया। जिससे जलभराव की समस्या खत्म हो गई। ग्रामीणों का कहना है जलभराव को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से कहा गया था लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर ग्रामवासियों की मदद से पाइप डाले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...