गाजीपुर, अगस्त 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। महर्षि विश्वामित्र स्वशासी राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. आनंद कुमार मिश्रा के तुगलकी फरमान के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीएम अविनाश कुमार से मुलाकात की। विवेक सिंह शम्मी ने कहा कि प्राचार्य नि:स्वार्थ काम करने वाले कुंवर वीरेंद्र को अस्पताल परिसर में जाने के लिए प्रतिबंधित कर रहे है। डीएम ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया। बातचीत के दौरान समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। कचहरी स्थित सरजू पाण्डेय पार्क से कलक्ट्रेट परिसर तक मेडिकल कालेज के प्राचार्य मुर्दाबाद के नारों से गूंजा। समाजसेवियों ने डीएम से मिलकर प्राचार्य के तानाशाही रवैया के खिलाफ पत्रक सौंपा। डीएम के अश्वासन के बाद ही समाजसेवी शांत हुए। समाजसेवी...