सिमडेगा, अप्रैल 10 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। महावीर जयंती के मौके पर समाजसेवी भरत प्रसाद के द्वारा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। भरत प्रसाद एवं उनकी टीम के लोगों ने मरीजों एंव मरीजों के परिजनों के बीच फल का वितरण करते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मौके पर भरत प्रसाद ने कहा कि भगवान महावीर का जीवन हमें मानव सेवा और परोपकार करते हुए सत्य और अहिंसा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के वचनों को आत्मसात करते हुए मानव सेवा के उददेश्य से कार्य किया जा रहा है। विदित है कि समाजसेवी भरत प्रसाद ने जिले के 300 से ज्यादा टीबी मरीजों को भी गोद लिया है जिसे हर माह भरत प्रसाद पोषण आहार उपलब्ध कराते है। मौके पर भगवती कुमारी, दिव्या कुमारी, सुनीता कुमारी, निधि कुमारी और माधुरी कुमारी उपस्थित थी।

हिंदी हिन्दु...