रांची, फरवरी 2 -- रातू, प्रतिनिधि। अलकमर एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमरूल हक रिजवी ने रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर मां पार्वती अस्पताल हाजी चौक, आर्या अस्पताल और रातू हेल्थ केयर अस्पताल काठीटांड़ में लगभग 100 मरीजों के बीच मच्छरदानी और फल का वितरण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कमरूल हक ने कहा कि अपना जन्मदिन जरूरतमंदों की सेवा कर मनाता हूं। इससे मुझे सुकून की अनुभूति होती है। अस्पताल के मरीजों और चिकित्सको ने उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...