रांची, जुलाई 31 -- रातू, प्रतिनिधि। भाजपा नेता सह समाजसेवी कृष्णा उरांव ने गुरुवार को रातू के अखबार विक्रेताओं के बीच 40 रेनकोट का वितरण किया। समाजसेवी कृष्णा उरांव ने बताया कि अखबार विक्रेताओं से मुझे आत्मीय लगाव है। सुबह उठकर घर-घर बारिश के मौसम में अखबार विक्रेताओं को भीगते देख मैं रांची से रेनकोट खरीद कर लाया और फन कैसल पार्क स्थित अखबार के सेंटर में जाकर हॉकरों के बीच वितरण किया। उन्होंने सरकार से अखबार विक्रेताओं के बीच अबुआ आवास से लेकर स्वास्थ्य सेवा नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग की। मौके पर अखबार के एजेंट आयुष ठाकुर, नारायण उरांव, शिवम साहू, राज लोहरा, विक्की उरांव, रोहन मुंडा, रोशन मुंडा, आदित्य मुंडा, सुनील शर्मा, सुनील उरांव आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...