शामली, जून 2 -- सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र मे सक्रिय देश पाल सेनी की माता की रस्म पगड़ी में राजनेतिक सामाजिक व्यापारिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियो ने पहुंच श्रद्धा सुमन अर्पित किया। थानाभवन क्षेत्र के गांव रसीदगढ़ निवासी देशपाल सैनी पुत्र ताराचंद सैनी की माता बरमी देवी 105 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हो गया था उनके तीन पुत्र पांच पोत्र व छ प्रपोत्र है एक बेटे विरेन्द सैनी का स्वर्गवास हो गया था रविवार को बिरमी देवी की रस्म पगड़ी में पूर्व मंत्री सुरेश राणा, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, सत्यम सैनी, दीपक सैनी पूर्व जिलाध्यक्ष काग्रेस, उदय वीर सिंह पूर्वी ब्लाक प्रमुख, भाजपा नेता प्रमोद अट्टा, राजेश राणा चेयरमैन गन्ना समिति, चौ हरवीर सिंह, ठाकुर जयप्रकाश, चुन्नी लाल प्रधान, ठा जयप्रकाश, चौधरी राजेन्द्र सिंह, श्रीनिवास सैनी, मेनपाल सैनी, हाजी र...