रांची, जुलाई 15 -- खूंटी, प्रतिनिधि। खूंटी के समाज सेवी संतोष गौंझु की माता देवकुंवर देवी का रविवार को 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। सोमवार को उनके पैतृक गांव मुरहू के गनालोया में रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। विदित हो कि देवकुंवर देवी बीते कुछ दिनों से काफी कमजोर हो गयी थीं। निधन से मौसमी साहू, कलावती देवी, राम बिहारी गंझू, हीरालाल महतो, मार्शल बारला, पास्टर नुवस मुंडू, पास्टर डेविड तिर्की, सांसद कालीचरण मुंडा, विधायक रामसूर्या मुंडा, सुदीप गुड़िया, काशीनाथ महतो, विजय स्वांसी, सुशांति कोंगाडी सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...