मऊ, मार्च 10 -- दोहरीघाट। बहादुरपुर गांव निवासी दिल्ली एम्स तथा क्षेत्र में लोगों की सेवा करने वाले समाजसेवी संतदेव चौहान की माता सूरजी देवी का 107 वर्ष की आयु में निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है सूरजी देवी भी गरीबों और शोषित समाज के उत्थान के लिए हमेशा आगे रहती थी। मुखाग्नि छोटे पुत्र प्रेम चौहान ने दी। रविवार को सपा नेता राजेन्द्र मिश्रा घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किया। इसी तरह सतीश यादव, ग्राम प्रधान गोंठा इं. रामजन्म गुप्ता, पंकज मध्देशिया, उज्ज्वल जायसवाल, अजय यादव सहित अन्य लोगों ने शोक जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...