रांची, अप्रैल 24 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के चुतरूडीह गांव के समाजसेवी सह आजसू पार्टी के वरीय कार्यकर्ता कमलाकांत यादव की चौथी पुण्यतिथि पर गांव में श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। यहां प्रखंड प्रभारी संजय सिद्धार्थ, प्रखंड अध्यक्ष रंग बहादुर महतो, भुनेश्वर महतो आदि उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किए। प्रभारी संजय सिद्धार्थ ने कहा कि कार्यकर्ता कमलाकांत से यादव पार्टी की अपूर्णीय क्षति है। इस दौरान कमला यादव मेमोरियल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। विजेता टीम सेरेंगहातू की टीम और उप विजेता कोलमा की टीम को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर वरीय नेता राजकिशोर कुशवाहा, धनंजय महतो, घनश्याम मुंडा, चरण सिंह मुंडा, किरीटी महतो, योगेन्द्र महतो, मुकुंद यादव, गुड्डू महतो, सुषेण प्रमाणिक, रविंदर यादव, अमित यादव, मुखिया रंभावती देवी,...