मऊ, जुलाई 20 -- मऊ,संवाददाता। श्रीराम ग्रुप आफ कंपनीज सहित कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े जिले के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी सीताराम चौबे का शनिवार की शाम हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया। निधन की सूचना फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। लगभग 84 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जिले के मधुबन तहसील के कोल्हुआ-दरगाह निवासी सीताराम चौबे ने अपने जीवन काल में मऊ, वाराणसी, नोएडा एवं कोलकाता सहित देश के अलग-अलग इलाकों में कई औद्योगिक इकाइयों एवं शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कराई है। रविवार की दोपहर दो बजे दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके बड़े बेटे राजेश कुमार चतुर्वेदी एवं छोटे बेटे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें पहले से कोई बीमारी नहीं थी। शनिवार की दोपहर अच...