गोड्डा, जून 13 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। गोड्डा की बिगड़ती बिजली व्यवस्था और सदर अस्पताल में लगातार हो रही लापरवाही के विरोध में समाजसेवी आर्यन चंद्रवंशी ने गुरुवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने गोड्डा में हो रही अनियमित लोड शेडिंग और फीडर में बार-बार हो रही बिजली कटौती पर चिंता जताई। चंद्रवंशी ने सुझाव दिया कि बिजली फीडरों में एवी स्विच लगाए जाने से बार-बार घंटों तक बिजली बाधित होने की समस्या से निजात मिल सकती है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द एवी स्विच लगाए जाएं। सदर अस्पताल की अव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए आर्यन चंद्रवंशी ने कहा कि डॉक्टरों, नर्सों, साहिया और अन्य स्टाफ की लापरवाही से लगातार मरीजों की मौत हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल कर्मी आम जनता के टैक्स के पैसे से वेतन पाने के बावजूद तानाशाही रवैया अपनाते ...