गोड्डा, दिसम्बर 22 -- पथरगामा, प्रतिनिधि पथरगामा के जाने-माने समाजसेवी अमित शर्मा उर्फ पप्पू का रविवार सुबह लगभग 8:30 बजे निधन हो गया। वे पिछले काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे पथरगामा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शर्मा की किडनी संबंधी समस्या का इलाज कोलकाता में चल रहा था। हाल के दिनों में उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार भी देखने को मिल रहा था, लेकिन रविवार तड़के लगभग 4:00 बजे अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई। इसके बाद परिजन आनन-फानन में उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमित शर्मा अपने पीछे पत्नी एवं दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...