हाथरस, जून 28 -- फोटो- 38 समाजसेवी अनु विमल को जेल विजिटर नियुक्त किए जाने पर संस्कार भारती ने किया भव्य सम्मान हाथरस। शासन द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी अनु विमल को जेल विजिटर नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में संस्कार भारती हाथरस द्वारा एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि श्याम बाबू चिंतन ने की। इस अवसर पर अनु विमल को पारंपरिक पटका उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्कार भारती के प्रांतीय संरक्षक एवं आशु कवि अनिल बौहरे ने कहा कि नगर की प्रतिष्ठित समाजसेवी को यह जिम्मेदारी मिलना संगठन के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने अनु विमल के सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह नियुक्ति उनके अथक परिश्रम का परिणाम है। इस मौके पर अनु विमल ने कहा कि मैं जेल में बंद कैदियों के कल्याण और सामाजिक पुनर्वास के ...