नैनीताल, मार्च 9 -- भीमताल। समाजसेवियों ने राउमावि ओखलढूंगा में वाद्य यंत्र समेत खाना बनाने के बर्तनों, कपड़े आदि प्रदान कर सहयोग किया है। समाजसेवी हेमंत गौनिया, बीसी छिम्वाल, रूपा अधिकारी, अमित राणा, संतोष बल्यूटिया, अमित रस्तोगी, खनन निदेशक राजपाल लेघा, प्रदीप तिवारी, हरीश जोशी, ऊर्जा निगम के ईई डीडी पांगती, जल निगम के ईई अशोक कटारिया, प्रदीप बिष्ट, लोनिवि के ईई अशोक चौधरी, हरीश चंद्र जोशी, हरीश पांडे, किशोर नेगी ने इसमें सहयोग किया। यहां प्रधानाचार्य आरएस खंपा, ललित मोहन बेलवाल, दीपक शर्मा कपिल तिलाड़ा, ललित मोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...