मुरादाबाद, जून 4 -- सुरजन नगर के बस स्टैंड पर बुधवार को शिविर के माध्यम से ठंडे मीठे शरबत का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर के रहने वाले समाजसेवियों द्वारा हुआ। शरबत का वितरण करने वाले ग्रामीणों ने सुरजन नगर के बस स्टैंड पर उपस्थित सभी दुकानदारों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा एवं मीठे शरबत का वितरण किया। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाले राहगीरों में पैदल एवं दोपहिया के साथ-साथ चौपहिया वाहनों में बैठे हुए यात्रियों को भी शरबत पिलाकर उनकी सेवा की। शरबत वितरण का यह सिलसिला सुबह से शाम तक लगातार चलता रहा। शरबत वितरण की व्यवस्था में सहदेव चौहान, मास्टर कपिल चौहान, सोमपाल सिंह, नीरज चौहान, निश्चल चौहान, निर्भय चौहान, निशांत चौहान, सुमित, बिट्टू आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...