ललितपुर, नवम्बर 8 -- टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूर्ण करने को समाजसेवियों ने टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की। इस मौके पर चिकित्सकों ने मरीजों और उनके साथ मौजूद तीमारदारों को अहम जानकारी दी। जिला क्षय रोग निवारण कार्यालय में सोसायटी फार प्रगति भारत संस्था ललितपुर की ओर से उपचार प्राप्त कर रहे क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरित की गयी। इस दौरान उप जिला क्षयरोग अधिकारी डा. धीरेन्द्र वैद्य ने बताया कि नि:क्षय मित्र बनकर क्षयरोगियों को पोषण पोटली वितरित करके उनके स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है। आम जनमानस भी नि:क्षय मित्र बनकर राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने में भागीदार बन सकते हैं। इस अवसर पर पीपीएम कॉर्डिनेटर आदेश श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन...