बलरामपुर, जून 21 -- गैंड़ास बुजुर्ग, संवाददाता। पशु पक्षियों के प्यास की शिद्दत को देखते हुए उतरौला के समाजसेवियों ने सूखे तालाब में अपने निजी खर्चे से पानी भरवाकर एक अनूठी मिसाल पेश की है। समाजसेवी रिजवान सिद्दीकी पिंटू, एजाज मलिक, शकील इदरीसी, इकबाल सिद्दीकी व यूसुफ इकबाल ने निजी खर्चे से उतरौला से सटे अल्लाह नगर फगुइया मार्ग पर स्थित सूखे पड़े लंबुइया तालाब में पानी भरवाया। समाजसेवियों की पहल से जीव-जंतुओं को गर्मी से राहत मिली है। बताया कि इस भीषण गर्मी में पशु पक्षी पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते थे। प्यास से व्याकुल होकर कई पशु पक्षी तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे रहे थे। इस स्थिति को देखते हुए इन समाजसेवियों ने यह सराहनीय पहल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...