हल्द्वानी, मार्च 7 -- भीमताल। समाजसेवियों ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखलढूंगा को हारमोनियम और अन्य चीजें प्रदान की हैं। समाजसेवी हेमंत गौनिया ने बताया कि बीसी छिमवाल, रूपा अधिकारी, अमित राणा, संतोष, अमित रस्तोगी, राजपाल, प्रदीप तिवारी, हरीश जोशी, दिन दयाल पांगती, अशोक कटारिया सहित अन्य के सहयोग से विद्यालय को हारमोनियम, इलेक्ट्रिकल बेल, ड्रिल मशीन बर्तन आदि उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र देकर हेमंत गौनिया और अमित राणा को सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...