लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- भीरा। भीरा में महाकुंभ प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाने गए श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए सभा का आयोजन किया गया। पलिया रोड पर समाजसेवी गुरमीत सिंह धामी के आवास पर आयोजित इस श्रद्धांजलि शोक सभा में गुरमीत सिंह धामी, मनजीत सिंह कलेर ने श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख जताते हुए इस घटना पर दुख जताते उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गया प्रसाद यादव, प्रदीप दीक्षित, हरिराम यादव, विजय यादव भगवानदास शर्मा, रविंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...