भागलपुर, मार्च 3 -- कहलगांव में गरीब परिवार की लड़कियों का कन्यादान कराने की परंपरा पिछले 15 सालों से चली आ रही है। इसी परंपरा के अनुसार रविवार को दिल्ली और कहलगांव के समाजसेवियों ने चार जोड़ी की शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई। रुंगटा स्मृति भवन में शादी समारोह आयोजित की गई। विवाह का कार्यक्रम पंडित नीलेश शुक्ला के नेतृत्व में संपन्न कराया गया। वर वधु का कन्यादान दिल्लीवासी संजीव जैन और उनकी पत्नी मधु जैन की ओर से हिंदू रीति-रिवाज से किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक संदीप रूंगटा उर्फ लल्लू पत्नी मीनू रुंगटा ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 वर्षों से चला रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज का भी सहयोग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...