बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला अपराध के उन्मूलन दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ में आयोजित 'नारी शक्ति सम्मान समारोह में विभिन्न विभागों, संस्थाओं और अन्य क्षेत्रों में अग्रणी कार्य कर रहीं महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना के हाथों बरेली निवासी भाजपा नेत्री व अल्पसंख्यक वेलफेयर सोसाइटी की प्रदेश अध्यक्ष माहिरा नकवी को भी सम्मानित किया गया। माहिरा नकवी ने कहा कि यह सम्मान नारी शक्ति के समर्पण और संघर्ष को प्रेरित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...