गौरीगंज, दिसम्बर 20 -- संग्रामपुर। शनिवार को क्षेत्र के बड़गाव निवासी समाजसेविका सुमन सिंह ने श्री भीमसेन इंटर कॉलेज बड़गांव को 50 सेट डेस्क-बेंच प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सरिता सिंह ने सुमन सिंह की सराहना करते हुए बताया कि विद्यालय में 750 से अधिक बच्चे अध्ययन करते हैं। लेकिन उनके बैठने की व्यवस्था कमजोर थी। अब 50 सेट डेस्क बेंच मिल जाने से बच्चों के बैठने की समस्या दूर हो सकेगी। प्रधानाचार्य ने समाजसेविका सुमन सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया। सुमन सिंह ने कहा कि बाबा नीम करौली की कृपा से वह समाज में सेवा भाव से सहयोग कर रही हैं। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...