मेरठ, अगस्त 12 -- कांशीराम कॉलोनी निवासी समाजसेविका के साथ पड़ोसी दंपति ने मारपीट कर दांत तोड़ डाले। पीड़िता की चीख पुकार पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पीड़िता ने हमलावारों के खिलाफ थाने में शिकायत की है लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कांशीराम कॉलोनी निवासी बीना गौतम समाजसेविका हैं। पांच अगस्त को वह घर की सफाई कर रही थी तभी पड़ोस में रहने वाले गौरव उसकी पत्नी प्रियंका ने घर में घुसकर उन्हें मारापीटा। उनके मुंह पर वार कर दांत तोड़ दिए। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस से शिकायत पर हत्या की धमकी दी गई। पीड़िता ने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के बाद कार्रवाई नहीं की। लोहियानगर थाना प्रभारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।...