जौनपुर, नवम्बर 20 -- जफराबाद। सिरकोनी विकास खण्ड के मनहन गांव निवासी समाजसेविका तारा देवी का 60 वर्ष का बुधवार की रात को आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग उनके आवास पर पहुंच गए। लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। ऊक्त गांव निवासी तारा देवी पत्नी शंकर प्रसाद पिछले दो दशकों से समाज के सभी वर्गों के मदद ने सदैव आगे रही। उन्होंने क्षेत्र के कई गाँव मे अपनी अलग पहचान बना चुकी थी। उनका अंतिम संस्कार सई नदी के मनहन घाट पर देर रात को किया गया। उनको मुखाग्नि उनके पति शंकर प्रसाद ने दिया। उनके आवास पर शोक प्रकट करने वालों में रमेश उपाध्याय, रामधनी कन्नौजिया, मोहन प्रसाद, दीपक कुमार, पंकज कुमार, आकांक्षा गौतम, चंदा देवी, मंजू देवी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...