गढ़वा, जनवरी 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने वाली प्रमुख संस्था भारत विजनरी ग्रूप की ओर से पटना में भारत विजनरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। रंका सीएचसी में बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत वेंकटेश्वर नारायण को पटना में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी के द्वारा स्मृति चिन्ह, श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण और जनसेवा के लिए गढ़वा जिले से चयनित होने के बाद उन्हें प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि वेंकटेश्वर नारायण ने फार्मासिस्ट के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और मानवीय संवेदना के साथ किया है। मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध कराना, जरूरतमंदों की स...