बेगुसराय, मई 17 -- गढ़हरा(बरौनी)। गढ़हरा दर्पण परिवार की ओर से शुक्रवार की शाम गढ़हरा वार्ड 17 निवासी समाजसेवी लाल बहादुर महतो को सम्मानित किया गया। गढ़हरा ग्राम गौरव सम्मान समारोह कार्यक्रम से जुड़े सम्मान में श्री महतो को समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया। उन्हें अंगवस्त्र, लेखनी, प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर सुरेंद्र कुमार, कुमार विनीताभ, विनोद कुमार मिश्र, सुबोध पोद्दार, दिलीप कुमार प्रसाद, चंद्रचूड़ साह, प्रेम कुमार, रंजीत कुमार, मंजीत कुमार आदि थे। लोगों ने कहा कि समाज व क्षेत्र का विकास तभी सम्भव है जब लोग व्यक्तिगत लाभ को छोड़ सामूहिक लाभ के लिए काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...