अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- अल्मोड़ा। एसएसजे के समाशास्त्र विभाग में प्रो. इला साह के निर्देशन में भानु प्रताप सिंह का पीएचडी साक्षात्कार हुआ। उन्होंने 'लघु व सीमांत कृषकां की स्थिति का तुलनात्मक अध्ययन किया था। वहीं, कुमाऊं विवि से पंजीकृत शोधार्थी चेतना आर्या का प्री सबमिशन भी हुआ। उसका विषय मनरेगा योजना में कार्यरत जॉबकार्ड धारकों की स्थिति का समाजशास्त्रीय अध्ययन रहा। यहां प्रो. ज्योति जोशी, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, प्रो. प्रियंका रूवाली रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...