आरा, मई 21 -- आरा। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की ओर से चयनित समाजशास्त्र विषय के अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन आज वीर कुंवर सिंह विवि में होगा। बता दें उक्त विषय में नौ अभ्यर्थी विभिन्न कैटेगरी में वीर कुंवर सिंह विवि को मिले हैं। चयनित अभ्यर्थियों को कागजात सत्यापन के लिए विवि की ओर से ई मेल कर सूचना भेजी गयी है। कागजात सत्यापन को कमेटी भी गठित की गयी है। कागजात सत्यापन के बाद विभाग और कॉलेज का आवंटन होगा। आवंटन के बाद समाजशास्त्र में भी शिक्षकों की कमी कुछ हद तक दूर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...