लखनऊ, अगस्त 8 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र, सामाजिक विज्ञान विभाग में सत्र 2023-24 के पीएचडी शोधार्थियों के कोर्स वर्क परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पेपर कोड डीपीएच 103 और डीपीएच 104 की कोर्स वर्क परीक्षा अब 11 व 12 अगस्त को होगी। इस संबंध में विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर विभाग समन्वयक डॉ. विजय कुमार वर्मा की ओर से सूचना जारी की गई है। पहले ये परीक्षाएं छह और नौ जून को होनी थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...