हाथरस, सितम्बर 23 -- हाथरस। समाजवाद के सबसे बड़े प्रवर्तक माने जाने वाले महाराज अग्रसेन की शोभायात्रा अग्रवाल सभा के सानिध्य में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में विशाल अग्रजन उमड़ा, जिससे समूचा शहर अग्रमय हो गया। दूर दूर के बैण्डों ने जहां यात्रा की शोभा बढ़ाई वहीं अग्रकुमारों व नागकन्याओं की झांकियों ने चार चांद शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। जिसका उद्घाटन समाज के बुजुर्गो के द्वारा किया गया। अतिथि के रूप में सदर विधायक अंजुला माहौर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य रहे। सभा के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर प्रतीक चिंह भेंटकर स्वागत किया। सोमवार को जब महाराज अग्रसेन सज धज के रथ पर सवार हुए कुल के साथ जब शहर में निकले तो सारा अग्रसमाज के उनके पीछे हो लिया। अग्रवाल सभा द्वारा निकाली गई महाराज अग्रसेन के भव्य ...