मऊ, सितम्बर 25 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत सूरजपुर स्थित विभूति नारायण इण्टर कालेज के प्रांगण में बुधवार को समाजवाद के पुरोधा पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री स्व.राजकुमार राय की तेरहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कृत्यों को नमन किया। श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रबंधक राकेश कुमार राय ने कहा स्व.राजकुमार राय समाजवाद के मूल स्तम्भ थे। जाति धर्म से ऊपर उठकर जीवन पर्यंत गरीब, बेसहारा, दलित, पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़े। पूर्व विधायक अमरेश चन्द पांडे ने कहा कि स्व.राजकुमार राय संघर्षशील, जुझारू, कर्मठ एवं जनप्रिय नेता थे। हम सभी को उनका अनुकरण करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में जनार्...