गंगापार, अगस्त 5 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। समाजवादी नेता, प्रख्यात समाजवादी चिंतक और केंद्र सरकार में कई बार मंत्री के पद पर रहे जनेश्वर मिश्रा की 93वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सपा नेता प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने जनेश्वर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए, कहाकि उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजनीति सहित उत्तर प्रदेश की राजनीति में जन नेता के रूप में समाजवादी पार्टी के अंदर व बाहर युवा नेतृत्व को पहचान दिलाने में जनेश्वर मिश्र का श्रम श्राद्ध प्रयास सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने जीवन पर्यंत शोषितों, पीड़ितों व कमजोर पक्ष के लोगों की पैरोकारी कर संघर्ष किया। इस अवसर पर बद्रीप्रसाद पांडेय, पीयूष सिंह, आशीष यादव, प्रेमचन्द्र यादव, फिरोज खांन, हिमांशु सिंह, धमेन्द्र मिश्रा, मुनिनाराय...