कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। पश्चिमी बाईपास स्थित लोहिया सदन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कई बार सांसद और विधायक रहे स्वर्गीय छोटे सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ 2 मिनट मौन रहकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कन्नौज से सांसद छिबरामऊ से विधायक, आरबीआई बोर्ड में निदेशक, कृभको एवं पीसीएफ में चेयरमैन रहे छोटे सिंह यादव नेताजी मुलायम सिंह यादव के अभिन्न सहयोगी थे। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। हाल ही में मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था। कन्नौज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता मुन्ना ने कहा इस जिले को सपा का गढ़ बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा। सौरिख के दिनेश गुप्ता व खडिऩी के शिव रतन सिंह बैस ने कहा आज वह जो कुछ भी ह...