मुरादाबाद, फरवरी 16 -- समाजवादी पार्टी ने देश बचाओ संविधान बचाओ के तहत पीडीए पंचायत का आयोजन किया। जिसमें विधायक कांठ ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और 2027 में सरकार बनवाने को लेकर जुट जाने का आह्वान किया। समाजवादी पार्टी ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र कांठ के ग्राम मलगद्दा में पीडीए की पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में विधायक कांठ कमाल अख़्तर ने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की बात न कर सिर्फ धर्म की राजनीति कर लोगों में नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज शाही प्रवृत्ति के लोग बाबा साहेब का अपमान करके पीडीए समाज को आपस में बांटने का प्रयास करने की साजिश में लगे हैं लेकिन उन्हें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई समाजवादी ही लड़ते रहे है और ...