भभुआ, नवम्बर 9 -- रामगढ़ में राजद प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा में सुधाकर सिंह बोले कहा, सबने देखा है मैंने जनता के हक के लिए अपनी सत्ता से लड़ गया (सर के ध्यानार्थ) रामगढ़, एक संवाददाता। राजद नेता व बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि बिहार में जब भी समाजवादी सरकार बनी, उसमें रामगढ़ की हिस्सेदारी पूरे बिहार में एक नंबर पर रही है। इस बार जनता एनडीए की सरकार को हटाकर महागठबंधन की सरकार बनाएगी तो अजीत रामगढ़ को विकास के शिखर पर ले जाएंगे। सांसद ने कहा कि जब मैं विधायक बना तो जनता की आवाज को बुलंद किया। आपसबों ने देखा कि जनता के हक की लड़ाई में मैंने अपनी सत्ता से भी लड़ गया। विधायक और सरकार का दायित्व अलग-अलग है। उन्होंने राजद सरकार में कैमूर के विकास की याद दिलाते हुए कहा कि हमारे अभिभावक लालू प्रसाद व जगदानंद सिंह ने कैमूर को जिला बनाया। यहां ...