कन्नौज, नवम्बर 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर समाजवादी मूल्यों की शपथ नगर की आवास विकास कालोनी स्थित सपा कार्यालय पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में नेताजी को कोटि-कोटि नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने कहा कि नेताजी की जयंती केवल जन्मदिन नहीं, बल्कि समाजवादी मूल्यों के प्रति अपने संकल्पों को दोहराने का शपथ-दिवस है। उन्होंने कहा कि आज जन-जन में जो सामाजिक चेतना और जागरूकता आई है, उसकी नींव नेताजी और उनके साथी समर्पित कार्यकर्ताओं ने ही रखी थी। पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव ने आगे कहा कि अब हम सबकी जिम्मेदारी है, कि नेताजी द्वारा बोए गए सैद्धांतिक बीजो...