उन्नाव, अगस्त 20 -- बीघापुर। सिकंदरपुर कर्ण ब्लॉक के गांव देवपुर अदनखेड़ा में सपा पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने कहा आज की राजनैतिक परिस्थितियों में समाजवादी विचारधारा ही देश के सभी वर्गों को आपस में एक दूसरे के साथ जोड़ते हुए सभी को परस्पर विकास के अवसर देने के साथ सभी के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा कर सकती है। उन्होंने कहा पीडीए पंचायतों के माध्यम से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता समाज के कमजोर वर्गों में एकजुटता पैदा करके सभी को साथ लेकर भारतीय जानता पार्टी के अत्याचारी शासन को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे। पूर्व सपा प्रत्याशी अंकित सिंह परिहार ने कहा भगवंतनगर में पीडीए पंचायतों को हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता एक मिशन की तरह चला रहे हैं और इसे अनवरत रूप से चलाते हुए गांव गांव में हम समाज...