उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षामंत्री, मुख्यमंत्री और पद्मविभूषण मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें बड़ी संख्या में सपा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व सांसद अन्नू टंडन के अलावा तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनके कामों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। पुण्यतिथि अवसर पर भजन कीर्तन भी हुआ। जिलाध्यक्ष ने कहा, नेताजी ने हमें सिखाया है कि संघर्ष से ही परिवर्तन आता है। समाजवादी विचारधारा ही सच्चे अर्थों में न्याय, समानता और भाईचारे की नींव रखती है। नेताजी समाजवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक थे, जिसमें समानता, न्याय और धर्मनिरपेक्षता को विशेष महत्व था। उनकी विरासत हर उस नौजवान के लिए प्रेरणा है जो अन्याय के खिलाफ खड़ा है, हर उस किसान के लिए प्रेरणा है जो अपने पसीने से देश को सी...