जमुई, नवम्बर 25 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि समाजवादी नेता और जिला जदयू के मजबूत सिपाही रहे रामस्वरूप पंडित के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने का सिलसिला जारी है। सोमवार को परिषदन भवन में झाझा के नवनिर्वाचित विधायक दामोदर रावत के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में 2 मिनट का मन रखकर लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर विधायक दामोदर रावत ने कहा कि झाझा प्रखंड जदयू तथा 20 सूत्री समिति के पूर्व अध्यक्ष बाराजोर निवासी रामस्वरूप पंडित आजीवन समाजवादी विचारधारा से जुड़े रहे। सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए संघर्षरत रहे। सत्ता के साथ रहकर गरीबों की भलाई तथा विपक्ष में रहकर उनके लिए संघर्ष उनकी पहचान थी। उनका असामयिक निधन हमारी व्यक्तिगत के साथ-साथ जदयू और समाजवादी विचारधारा की अपूरणीय क्षति ...