गाजीपुर, नवम्बर 22 -- गाजीपुर। समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पार्टी कार्यालय समता भवन पर विचार गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य वक्ता रामपुर सांसद इमाम मोहीबुल्ला नदवी ने कहा कि वह सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र के प्रबल समर्थक और सजग प्रहरी थे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ लोहिया के बाद समाजवादी विचारधारा के सबसे बड़े पैरोकार थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से चलाए जा रहे एसआईआर कार्यक्रम से सजग रहने की जरूरत है। भाजपा सरकार लगातार संवैधानिक संस्थाओं की ताकत को कमजोर कर रही है जिसके चलते लगातार लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा ने कहा कि फूलन देवी के साथ बलात्कार किया गया। लेकिन नेता जी ने उन्हें सम्मान दिलाया और दो बार सांसद बनाया। विधायक डॉ विरेन्द्र यादव ने कहा कि ने...