उरई, दिसम्बर 24 -- उरई। समाजवादी महिला सभा ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन डीएम को सौंपा। इसमें कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री द्रारा महिला सम्मान के खिलाफ दिए गए बयान की निंदा कर कार्रवाई की मांग की। शुक्रवार को समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने महिलाओं के साथ डीएम कार्यालय पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष कुसुमलता सक्सेना ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा एक कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच पर एक महिला के हिजाब को जबरदस्ती हाथ लगाना के समर्थन में भारत सरकार के मंत्री गिरीराज सिंह एवं उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद द्वारा महिला सम्मान के खिलाफ दिए गए बयान की समाजवादी महिला सभा घोर निंदा करती है। मांग करती है कि दोनों मंत्रियों के खि...