बागपत, जुलाई 7 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रेनू तोमर को महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव बनाया गया। पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने व संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह जिम्मेदारी मिलने से जहां क्षेत्र में खुशी की लहर है तो वही रेनू तोमर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए मेहनत करेगी और अधिक से अधिक महिला कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगी। कहा कि जिस विश्वास से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है वह उसमें कोई कमी नहीं आने देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...