महाराजगंज, जुलाई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। समाजवादी मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिला प्रशासन को दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार रवैये के चलते किसान, मजदूर और युवा भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। रोजगार के अभाव में नौजवान अपराध की ओर बढ़ रहे हैं। जबकि मजदूर पलायन को मजबूर हैं। सरकार की प्राथमिक शिक्षा की उपेक्षा भी उजागर हुई जहां लगभग पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थानों में हो रही बंदियों की मौत हो रही है। समाजवादी मजदूर सभा ने मनरेगा मजदूरों को 300 दिन का रोजगार दिए जाने, मनरेगा मजदूरों कोRs.600 प्रतिदिन मजदूरी देने, श्रम पोर्टल को पुनः चालू...