मुजफ्फर नगर, जुलाई 9 -- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बुधवार को समाजवादी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वाहिनी की पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत को संबोधित करते हुए वाहिनी के जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह एडवोकेट ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की विचारधारा शुरूआत से ही पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक विरोधी है। पीडीए को अधिकार व सम्मान देने के साथ ही संविधान बचाने की लड़ाई केवल सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ही मजबूती से लड़ी जा रही है। दलितों को भी समाजवादी पार्टी के साथ तन-मन-धन से जुड़ना होगा। सपा जिलाध्यक्ष जि़या चौधरी एडवोकेट और चरथावल से समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज मलिक ने कहा कि हर पिछड़े, दलित व अल्पसंख्यक को सपा ही न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। पूर्व मंत्री विनोद तेजियान ने कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में सभी को प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत की स...