मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एकता भाईचारे को मजबूत करने का अभियान चलाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के मिशन को सफल बनाए जाने पर चर्चा की गई। सपा की मासिक बैठक में विधानसभा, नगर व ब्लाक अध्यक्षों के साथ बूथ कमेटी की समीक्षा करते हुए जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. ने कहा कि किसान मजदूर युवाओं व महिलाओं के मुख्य मुद्दों व समस्याओं को दूर करने में सरकार विफल रही है। सरकार की उदासीनता से जनता में आक्रोश है। समाजवादी पार्टी स्थापना दिवस पर चर्चा के साथ मिठाई बांटी गई। मासिक बैठक की अध्यक्ष जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एड. व संचालन जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत ने किया। सपा प्रदेश सचिव चौ. इलम सिंह गुर्जर, नौशाद अली, धर्मेंद्र सिंह नीटू, साजिद हसन, पूजा अंबेड...