शामली, जून 3 -- समाजवादी पार्टी में बूथ स्तर तक की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित कील गई। जिसमें बताया कि पूर्व में शामली जिले में 971 बूथों पर बूथ प्रभारी एवं बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। कैराना विधानसभा के 325, शामली के 307 और थानाभवन के 339 बूथ सम्मिलित है। पूर्व राज्यमंत्री एवं कैराना लोकसभा प्रभारी प्रोफेसर सुधीर पंवार ने बताया कि बूथ, सेक्टर एवं ज़ोन में संगठन का पुनर्गठन किया जा रहा है। जिसमें पार्टी मे सक्रिय सदस्यों को नियुक्त किया जा रहा है। जिससे पार्टी और मज़बूत होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के चुनाव पार्टी सिम्बल पर नहीं होते लेकिन पार्टी अपने बूथ अध्यक्ष, प्रभारी को ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने पर सहयोग करेगी तथा उन्हें चुनाव जिताएगी। उन्होंने कहा कि ज़िला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सरकारी हस्तक्षेप को द...