शामली, मई 12 -- बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं एवं उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की। सोमवार को मुख्य कार्यक्रम प्रोफेसर सुधीर पंवार के कैम्प कार्यालय भैंसवाल में आयोजित किया गया। जिला उपाध्यक्ष जावेद जंग ने कहा कि महात्मा बुद्ध का दिया हुआ ज्ञान विश्व की धरोहर है। पूर्व राज्यमंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार ने अपने संदेश में कहा कि बौद्ध धर्म भारत से प्रारम्भ होकर अपने सिद्धांतों के कारण विश्व के कई देशों चीन, जापान, श्रीलंका सहित एशिया के कई देशों में फैला। समाजवादी पार्टी ने बौद्ध धर्म के अहिंसा, सभी के जीवन के प्रति सम्मान और महिलाओं की समानता को सिद्धांत के रूप में अपनाया है। समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध...