शामली, अक्टूबर 13 -- स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारक के रूप में वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित डॉ. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर समाजवादियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन से जुड़ी प्रमुख घटनाओं पर चर्चा की। समाजवादी पार्टी के भैंसवाल स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो. सुधीर पंवार ने कहा कि डॉ. लोहिया ने स्वतंत्रता आंदोलन में जेल काटी, यायावरी का जीवन जिया और गांधी, नेहरू, सुभाष के साथ काम किया, लेकिन कभी भी वैचारिक समझौता नहीं किया। वे जीवन भर सामाजिक असमानता के खिलाफ संघर्षरत रहे। उन्होंने समाज और राजनीति में गैर-बराबरी तथा उत्पीड़न के खिलाफ सप्तक्रांति का विचार प्रस्तुत किया, जिसमें नर-नारी समानता से लेकर आर्थिक समानता तक का संदेश निहित है। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ...