गोरखपुर, जून 1 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत में सपा के कैम्पियरगंज विधानसभा की संगठन समीक्षा बैठक शनिवार को सपा के प्रदेश सचिव एवं विधानसभा प्रभारी सुशील कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सुशील कुमार जायसवाल ने कहा कि हमारी लड़ाई प्रदेश में व्याप्त अराजकता के खिलाफ है। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम, कृष्ण कुमार तिवारी, लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव प्रवीण पाण्डेय बंटी आदि लोगों ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर साधु यादव, सुरेंद्रनाथ यादव, विधानसभा अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, ब्लॉक अध्यक्ष गोरख मिश्रा, प्रमोद यादव, जयप्रकाश यादव, रामनाथ यादव, रिंकू यादव आदि जिले व विधानसभा पदाधिकारी, जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, बूथ प्रभारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...